•   Sunday, 06 Apr, 2025
Ghazipur CO Vidhi Bhushan Maurya took over the load of Gahmar Kotwali

गाजीपुर सीओ विधि भूषण मौर्य ने गहमर कोतवाली के भार को संभाला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर सीओ विधि भूषण मौर्य ने गहमर कोतवाली के भार को संभाला

गाजीपुर:- गहमर के कोतवाल रहे त्रिवेणी लाल सेन के गैर जिले में स्थानांतरण के बाद पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बिहार बॉर्डर से सटे अहमथाने गहमरकी जिम्मेदारी सीओ विधि भूषण मौर्य को सौंपी है। नवागत सीओ ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सीओ मौर्याजी मूलनिवासी फतेहपुर जिले केखागा् तहसील केखुर्द गांव के है। वे 2017 में पीसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण थे इससे पूर्व उन्नाव के डीएसएन कॉलेज में राजनीतिक शास्त्र में सहायक अध्यापक के रूप में सेवा दे रहे थे 2017 के पीसीएस में उन्होंने 48 वा स्थान प्राप्त किया था। विधि भूषण मौर्य ने बताया कि क्षेत्र में उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा, पुलिस की गश्ती, शांति व्यवस्था कायम करना, 
शराब तस्करी, गौ तस्करी एवं अपराधियों पर लगाम लगाना कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना किसी भी दशा में माफियाओं को न पनपने दिया जाएगा। साथही जो भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा उसके साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी मुस्लिम बंधुओं से अपील किया है कि चिन्हित स्थानों पर नमाज अदा करें।उन्होने ईद के त्यौहार को  सभी से एक दूसरे के साथ मिलकरमनाने की अपील की तथा सभी से भाईचारे का संबंध कायम रखने की अपील की है।

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)