•   Saturday, 05 Apr, 2025
Ghazipur Traffic Police Section 118 challans of vehicles were deducted and the first sight was kept

गाजीपुर यातायात पुलिस धारा 118 वाहनों का काटा गया चालान एवं नाबालिक सड़कों पर रखी गई पहली नजर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर यातायात पुलिस धारा 118 वाहनों का काटा गया चालान एवं नाबालिक सड़कों पर रखी गई पहली नजर

गाजीपुर। सड़क सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए यातायात  पुलिस द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी रही है। नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही बिना हेलमेट बाइक सवार और काली फिल्म वाले चार पहिया वाहनों की चेकिंग भी की गई यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जाने से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के बीच हड़कंप की स्थिति दिखी। जिसके तहत 198 गाड़ियों का चालान किया गया चालान इसमें 2000 का शमन शुल्क भी वसूला गया शहर के लंका तिराहे पर रोजा कचहरी रोड प्रकाश नगर महाराजगंज आदि जगहों पर भी कड़ी निगरानी के साथ चेकिंग की गई नाबालिक बच्चे अगर बाइक चलाते पाए जाते हैं तो उनके गाड़ी का चालान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है कि जब तक 18 वर्ष के ना हो जाए तब तक इनको वाहन यातायात प्रभारी श्री सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि फोर व्हीलर को बिना सीट बेल्ट न चलाएं। बाइक पर बिना हेलमेट और टिपल सवारी ना चले

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)