गाजीपुर थाना बरेसर ने मां के तीन हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गाजीपुर थाना बरेसर ने मां के तीन हत्यारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर:;जनपद के थाना बरेसर पुलिस ने थाने पर पंजीकृत मु।अ।स।४४,२०२२धारा३०२भादवि मे वांछित अभियुक्तो रमेश टराजभर पुत्र स्व, रामाधार राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर, विनोद राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर, संजाफी देवी पत्नी रमेश राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर गाजीपुर को 12 मई 2022 को करीब 4:30 बजे माटा पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा संपत्ति के विवाद को लेकर अपने मां का हत्या गत 10 मई 2022 को दिन में अपने घर में करने के पश्चात शव को दोपहर में सुनसान पाकर घर के बाहर नाली के खड़ंजे पर रखकर फरार हो गए। अभियुक्त द्वारा अपनी मां की हत्या के पीछे खेत बेचने से प्राप्त पैसा ना दिए जाने व शेष खेत को बेचने के विवाद में तख्त पर सिर पटक कर हत्या कर दी गई ।
रिपोर्ट-प.कृष्ण विहारी त्रिवेदी. गाजीपुर
वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items

विधानसभा बैठक में विधायक सरोज कुरील ने जताई चिंता पंचायत राज विभाग के उठाए मुद्दे
