Gola Lakhimpur In view of security and law and order regarding the upcoming festivals a foot march w
गोला लखीमपुर आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के मद्देनजर गोला थाना द्वारा निकाला गया पैदल मार्च


Varanasi ki aawaz
गोला लखीमपुर आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के मद्देनजर गोला थाना द्वारा निकाला गया पैदल मार्च
* ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे और बनी रहे शांति,*
* पैदल मार्च में गोला कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मी हुए शामिल,*
* ताकि अपराध व चोरी करने वालो में बना रहे खौफ,*
* जिसके चलते गोला के सभी प्रमुख मार्गों पर की गई पैदल गस्त ,*
*इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गोला राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार गोला विनोद कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी गोला सुनील कुमार दुबे, उपनिरीक्षक गौरव सिंह एवं गोला थाना पुलिस व महिला पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट