गोरखपुर एडीएम वित्त ने किया समीक्षा बैठक


गोरखपुर एडीएम वित्त ने किया समीक्षा बैठक
गोरखपुर:- जिला अधिकारी सभागार में वित्तीय वर्ष 2021 2022 के वित्तिय कार्यो का ऑडिट समीक्षा बैठक एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ! एडीएम वित्त ने संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गणों से कहा कि पिछले वर्ष खर्च की गई ऑडिट रिपोर्ट सही प्रपत्र के साथ तैयार कर ली जिसकी ऑडिटर टीमें आकर आपके विभागों का वृत्ति अवलोकन करने का कार्य करेंगे ! वित्तीय विवरण सटीक हैं यह सुनिश्चित करने के लिए लेखांकन चक्र में ऑडिट वित्तीय विवरणों पर एक जांच की जायेगी इस बीच, कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली और समान लेखा नियमों के निर्माण ने गणितीय त्रुटियों को देखा जायेगा ! अधिकांश लेखा सॉफ्टवेयर आज पूरी तरह से लेखांकन चक्र को स्वचालित करता है, त्रुटियों को कम करता है, और लेखा परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करता है। सभी लेखा अधिकारी अपने-अपने विभागों का पुनःपरीक्षण करें जिससे ऑडिट होने पर कोई त्रुटियां उनके विभागों की ना मिलें ! बैठक में प्रमुख रूप से एआरओ विनोद सिंह तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला लेखा अधिकारी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
