•   Saturday, 05 Apr, 2025
Gorakhpur General Manager North Eastern Railway Anupam Sharma left from Gorakhpur station by special

गोरखपुर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर औड़िहार छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर औड़िहार छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया 

 

इस दौरान उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण श्री राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सी पी गुप्ता एवं वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशा)श्री राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण श्री पकंज केशरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक  गण उपस्थित रहे । 

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये देवरिया सदर,भटनी,इंदारा,मऊ, औड़िहार, गाजीपुर सिटी,बलिया एवं सुरेमनपुर होते हुए   छपरा  जं रेलवे स्टेशन पहुंचे । निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-औड़िहार  –छपरा   रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ ,शौचालय,दिव्यांग के  लिये रैम्प बनाने,  मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया । 

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा  औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर दोहरीकरण समेत विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान  बकुलहाँ एवं माँझी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के निमित्त किमी सं 17/0 से 18/02 पर निर्माणाधीन मेजर ब्रिज संख्या 16 के एक्सटेंशन का गहन निरीक्षण किया, कार्य प्रगति की समीक्षा की और बरसात के पूर्व पाइलिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया । 

महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा  अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर  चेक करते हुए छपरा  पहुँचे । उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से गोरखपुर-औड़िहार - छपरा जं तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड , यात्री सुख-सुविधाओ एवं छपरा - बलिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की । महाप्रबन्धक श्री शर्मा  ने औड़िहार –छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में  निर्देश दिया।

 

*पंकज कुमार सिंह*

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

         गोरखपुर

रिपोर्ट-चन्दन चौरसिया.गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)