गोरखपुर थाना कैण्ट दिन दहाडे फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार


गोरखपुर थाना कैण्ट दिन दहाडे फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में श्री राजेश कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 550/22 धारा 307/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विशाल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिहरपुर थाना बासगांव जनपद गोरखपुर 2. विनय यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी महादेवा थाना खजनी जनपद गोरखपुर को दिनांक 30.07.2022 समय 23.50 बजे अमर उजाला तिराहा से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए मु0अ0सं0 552/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 553/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*
दिनांक 30/07/2022 को जे0एस0 हास्पिटल पर कुछ लोगो द्वारा फायरिंग की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर मु0अ0स0 550/22 धारा 307/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था । मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त विशाल सिंह व विनय यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो विशाल सिंह ने बताया कि साहब हमारे मित्र सूरज सिंह औऱ आदित्य सिंह के बीच हास्पिटल पर मरीज लाने की बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी । इसी रंजिश को लेकर दिनांक 30.07.2022 की सुबह करीब 04 बजे मैं अपनी कार स्विफ्ट से विनय यादव को साथ लेकर व दूसरी कार सेल्टास में सूरज सिंह अपने साथी राहुल शर्मा के साथ हम लोग जे0एस0 हास्पिटल डी0आई0जी0 बंग्ला के सामने पहुंचे तो देखा कि आदित्य सिंह का दोस्त आदर्श सिंह हास्पिटल के सामने टहल रहा था जिसे जान से मारने की नियत से मैंने व सूरज ने उस पर फायर किया था । जब हमें जानकारी हुई कि पुलिस हम लोगो को तलाश कर रही है तो हम लोग भाग रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. विशाल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिहरपुर थाना बासगांव जनपद गोरखपुर
2. विनय यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी महादेवा थाना खजनी जनपद गोरखपुर
*अपराधिक इतिहास-*
*विशाल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिहरपुर थाना बासगांव जनपद गोरखपुर*
1. मु0अ0सं0- 550/22 धारा 307/506 भादवि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं0- 552/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0-449/2018 धारा- 147/323/353/380/504/506 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
4. मु0अ0सं0-78/2018 धारा-323/504/506 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
5. मु0अ0सं0-449/2018 धारा- 147/323/353/380/504/506 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
6. मु0अ0सं0-725/2018 धारा-147/148/149/307/386/452/504/506/507 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
7. मु0अ0सं0-253/2019 धारा-395/397/427/504/506 भादवि थाना खजनी गोरखपुर
*विनय यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी महादेवा थाना खजनी जनपद गोरखपुर*
1. मु0अ0सं0- 550/22 धारा 307/506 भादवि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं0- 553/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. म0अ0सं0-138/2018 धारा-147/148/352/504/506 भादवि थाना सिकरीगंज गोरखपुर
4. मु0अ0सं0-281/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरीगंज गोरखपुर
5. मु0अ0सं0-27/2021 धारा-323/506 भादवि थाना सिकरीगंज गोरखपुर
6. मु0अ0सं0-24/2021 धारा-323/506 भादवि थाना सिकरीगंज गोरखपुर
*अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामगदी-*
1. एक अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस
2. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
फायरिंग स्थल से बरामद 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर
*गिरफ्तारी का स्थान /समय*
अमर उजाला तिराहा / दिनांक- 30.07.2022 को समय- 23.50 बजे
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 शम्भू प्रसाद साहनी चौकी प्रभारी पैडलेगंज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 अरविन्द यादव चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 रविकान्त निगम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. कां0 राजीव यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
गोरखपुर में मोटुल ने ऑटो मैकेनिक के लिए सेहत की समृद्धि पहल की शुरुआत की

उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले के थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र के बेलवा बैरिया निवासी एक युवक ने परिवारिक कलह से तंग आकर फंदे से लटकर की खुदकुशी

गोरखपुर लक्मे अकैडमी ने रनवे कंपटीशन द शोकेस का किया आयोजन
