गोरखपुर थाना रामगढ़ताल चोरी की 03 मोटरसाइकिल का मैडगार्ड 02 मोटर साइकिल के वाइजर 02 मोटर साइकिल की टंकी के साथ 07 अभियुक्तगण को थाना रामगढ़ताल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


गोरखपुर थाना रामगढ़ताल चोरी की 03 मोटरसाइकिल का मैडगार्ड 02 मोटर साइकिल के वाइजर 02 मोटर साइकिल की टंकी के साथ 07 अभियुक्तगण को थाना रामगढ़ताल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा जनपद में अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर द्वारा उ0नि0 विशाल कुमार उपाध्याय मय टीम को अंकुश लगाने एवं अनावरण हेतु लगाया था। टीम द्वारा अभियुक्त कृष्णा गुप्ता के किराये वाले मकान गोपलापुर से तीन अदद मोटरसाइकिल का मडगार्ड,दो अदद मोटर साइकिल का वाइजर ,दो अदद मोटर साइकिल की टंकी चोरी की अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 337/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए आज दिनांक 28.07.2022 को समय 11.40 PM बजे गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1.कृष्णा गुप्ता पुत्र मिठ्ठू गुप्ता नि0 चिउटहाँ ,थाना तरकुलवा जिलादेवरिया हाल पता गोपलापुर थाना रामगढ़ताल गो0
2.दीपक निषाद पुत्र रामवृक्ष निषाद नि0 फुलवरिया निकट नवल्स ऐकेडमी,थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
3.रियाज पुत्र ताज मोहम्मद नि0 एकला नं0 02 थाना गुलरिहा,गोरखपुर
4.शुभम पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय नि0 ग्राम त्रिलोकपुर,थानाबेलघाट जनपद गोरखपुर
5.राजू कुमार पुत्र सुखनंदन प्रसाद नि0 बड़ी कुरमौल,थाना खोराबार,जनपदगोरखपुर
6.नीलेश कुमार पुत्र रामप्रवेश पासवान नि0 बड़ी कुरमौल ,थाना खोराबार,जनपदगोरखपुर
7.पंकज त्रिपाठी पुत्र सुधाकर त्रिपाठी नि0 फुलवरिया ,निकटनवल्स ऐकेडमी थाना रामगढ़ताल,जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का अभियोग-*
मु0अ0सं0 337/2022 धारा 380/411 भादवि थाना रामगढताल, गोरखपुर ।
*बरामदगी का विवरण*
तीन अदद मोटरसाइकिल का मैडगार्ड,दो अदद मोटर साइकिल का वाइजर ,दो अदद मोटर साइकिल की टंकी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार शुक्ला, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर।
2. उ0नि0 श्री विशाल कुमार उपाध्याय, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर।
3. उ0नि0 हरिप्रकाश यादव थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर।
4. का0 प्रवीण कुमार थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर।
5. का0 दीपक कुमार यादव थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर।
6. रि0का0 नितीश कुमार गोड़ थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर।
7. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर।
8. रि0का0 रोहित रजक थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर।
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर