गोरखपुर परंपरागत रास्तों से ही लाए व ले जाए जा सकेंगे तजिया नई परंपरा नहीं होगी कायम


गोरखपुर परंपरागत रास्तों से ही लाए व ले जाए जा सकेंगे तजिया नई परंपरा नहीं होगी कायम
गोरखपुर:-मुहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एनेक्सी सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों पीस कमेटी सदस्य व मतवल्ली के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिससे मोहर्रम रक्षाबंधन शिवरात्रि का त्यौहार सकुशल संपन्न किया जा सकें ! एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने ताजियेदारों से आह्वान किया कि वे नई परंपरा कायम नहीं करें और परंपरागत तौर तरीके ही अपनाएं। प्रशासन और ताजियेदार के मुखिया आपसी सामंजस कायम रखते हुए पुरानी परंपराओं के अनुसार जिन रूटों से ताजिया का जुलूस निकलता था उसी रूट से अपनी अपनी ताजिया का जुलूस निकाले यह सभी कार्य मुहर्रम प्रारंभ होने के पूर्व सुनिश्चित कर लें प्रशासन व ताजिया रखने वाले ताजिएदार के मुखिया एसएसपी ने एडिशनल एसपी व सर्किल अवसर को निर्देशित किया कि कहीं से किसी तरह की चूक न होने पाए। कहा कि कानून-व्यवस्था में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगे,संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर है । इतना ही नहीं मोहर्रम के दिन किसी भी प्रकार की लाठी डंडा भाला लेकर नहीं जाएगा,किसी प्रकार के अस्त्र और शस्त्र का प्रयोग करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर