गोरखपुर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


गोरखपुर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर:-अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुअसं 524/2022 धारा 420/467/468/471/504/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त पवन सिंह पुत्र कौशल किशोर सिंह निवासी नन्दानगर गोकुलपुरम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर स्थाई पता- करहनु जीरादेई सिवान बिहार को शुक्रवार को समय करीब 11.35 बजे सिंघडिया चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । पुलिस के अनुसार अभियुक्त बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है वही के 04 लोगो को जिनको यह जानता था उन्हे यह प्रलोभन दिया की में विदेश भेजने और नौकरी लगवाने का कार्य करता हूँ उनके द्वारा अभियुक्त पवन सिंह को कुल 2,48,000/- रुपये 04 लोगो द्वारा खाते में पैसा भेजा गया अभियुक्त द्वारा 04 लोगो का मेडिकल कराया गया एवं फर्जी दुबई का वीजा व फर्जी दुबई टीकट देकर लखनऊ एयरपोर्ट पर भेजा गया जहाँ पर एयरपोर्ट पर इन लोगो को जानकारी हुयी की यह वीजा व टिकट फर्जी है । तब इन लोगो द्वारा थाना कैण्ट पर आकर मुकदमा दर्ज कराया गया । इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अभियुक्त पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । इससे पूर्व पवन सिंह द्वारा सिंघड़िया में 2020 में 22 लाख रुपये की लूट की गयी थी जिसमें अभियुक्त गैंगेस्टर व लूट के मुकदमे में जमानत पर बाहर था ।
रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर