•   Saturday, 05 Apr, 2025
Gorakhpur police had an encounter with 4 miscreants Seeing themselves surrounded the miscreants open

गोरखपुर पुलिस की 4 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरते देख बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में 4 बदमाश घायल हो गए।

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर शुक्रवार की सुबह पुलिस की 4 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरते देख बदमाशों ने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में 4 बदमाश घायल हो गए।

 

गोरखपुर में उनके पैर में गोली लगी है। वहीं बदमाशों के गोली से 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।

घटना के दौरान कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय की गाड़ी का शीशा टूट गया। उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी है। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है। उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस के रोकने पर चला दी गोली

एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने बताया कि मोहद्दीपुर चौराहे पर इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय अपनी टीम के के साथ रात 3 बजे गश्त पर थे। तभी 2 बाइक से 4 बदमाश तेजी से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। भागते हुए पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

कैंट इंस्पेक्टर ने तत्काल इसकी सूचना स्वाट टीमा, एसओजी व अन्य थानों की फोर्स को दी। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही फोर्स मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने छावनी स्टेशन के पास घेराबंदी कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। जिसमें 4 बदमाश और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)