गोरखपुर थाना राजघाट एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


गोरखपुर थाना राजघाट एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम व मादक पदार्थो के बिक्री एवं व्यापार के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह द्वारा अभियुक्त सैमसन हाइमन उर्फ सैमी पुत्र राउरी भियोफन हाइमन निवासी बशारतपुर निकट मिलन लाँन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के कब्जे से 1.200 किग्रा. नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 249/2022 धारा 8/20 NDPS. Act. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी |
*नाम पता अभियुक्त-*
सैमसन हाइमन उर्फ सैमी पुत्र राउरी भियोफन हाइमन निवासी बशारतपुर निकट मिलन लाँन थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
*पंजीकृत अभियोग-*
पर मुकदमा अपराध संख्या 249/2022 धारा 8/20 NDPS. Act. एक्ट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
*बरामदगी का विवरण-*
1.200 किग्रा गांजा
*गिरफ्तारी करने वाली टीम -*
1—उ0नि0 कुंवर गौरव सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2—कां0 देवेन्द्र यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3—कां0 पवन यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
