•   Saturday, 05 Apr, 2025
Gorakhpur police station Ramgarhtal accused arrested with twenty five kilos two hundred and fifty gr

गोरखपुर थाना रामगढ़ताल पचीस किलो दो सौ पचास ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना रामगढ़ताल पचीस किलो दो सौ पचास ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 पुरूषोत्तम आनन्द सिंह मय एसओजी टीम को अपराधियो की धरपकड़ एवं अपराध पर रोकथाम हेतु लगाया गया था । उ0नि0 पुरूषोत्तम आनन्द सिंह द्वारा मय फोर्स के चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से तीन बोरा लेकर उतर रहे व्यक्ति राहुल जायसवाल पुत्र स्व0 भागवत प्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नं0 04 सलेमपुर बाजार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया को पकड़ लिया गया । जिसके कब्जे से कब्जे से 25.250 किग्रा अवैध गाजा बरामद हुआ । अभियुक्त राहुल जायसवाल उपरोक्त को उसके जुर्म का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।   

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

राहुल जायसवाल पुत्र स्व0 भागवत प्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नं0 04 सलेमपुर बाजार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया 

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0- 438/2022 धारा 8/20 NDPS एक्ट, थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर ।

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर 

2. उ0नि0 पुरूषोत्तम आनन्द सिंह, प्रभारी चौकी आजाद नगर, थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर

3. उ0नि0 मनीष कुमार यादव एसओजी टीम प्रभारी गोरखपुर

4. उ0नि0 हरिप्रकाश यादव थाना रामगढ़ताल गोरखपुर 

5. हे0का0 राजमंगल सिंह एसओजी टीम गोरखपुर 

6. हे0का0 रामइकबाल राव एसओजी टीम गोरखपुर 

7. का0 इन्द्रेश वर्मा एसओजी टीम गोरखपुर 

8. का0 सुनील कुमार सिंह थाना रामगढ़ताल गोरखपुर  

9. का0 प्रवीण कुमार यादव थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)