•   Saturday, 05 Apr, 2025
Gorakhpur police station Tiwaripur arrested 02 accused with stolen cycle and mobile

गोरखपुर थाना तिवारीपुर चोरी के साईकिल व मोबाइल के साथ 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना तिवारीपुर चोरी के साईकिल व मोबाइल के साथ 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरूध्द त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिये गये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा के निर्देश में थाना तिवारीपुर की पुलिस टीम द्वारा एक चोरी की साईकिल व एक मोबाईल के साथ अभियुक्त 1.जयराम डोम उर्फ मच्छर पुत्र स्व0 राजाराम डोम निवासी सुरजकुण्ड डोमखाना थाना तिवारीपुर गोरखपुर व 2. विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश हरिजन निवासी रविदास मंदिर के पिछे अलवापुर थाना तिवारीपुर गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगणो के पास से एक अदद साईकिल एवन व एक अदद मोबाईल फोन बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 127/22 धारा 411 भादवि0 पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है  । 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण -*

1.जयराम डोम उर्फ मच्छर पुत्र स्व0 राजाराम डोम निवासी सुरजकुण्ड डोमखाना थाना तिवारीपुर गोरखपुर ।

2. विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश हरिजन निवासी रविदास मंदिर के पिछे अलवापुर थाना तिवारीपुर गोरखपुर ।

 

 *गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

 मु0अ0सं0 127/22 धारा 411 भादवि0 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

1.एक अदद साईकिल एवन 

2.एक अदद मोबाईल फोन

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–*

1. चौकी प्रभारी उ0नि0 अवधेश चन्द्र मिश्रा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 विनय कुमार पाण्डेय थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

3. का0 अभय आर्य थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

4. का0 धनन्जय पाण्डेय थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

5. का0 दीपू शाह थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)