गोरखपुर थाना गोला चोरी के आरोप में वाछिंत 02 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 01 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया


गोरखपुर थाना गोला चोरी के आरोप में वाछिंत 02 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 01 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक गोला के निकट पर्यवेक्षण मे उ0नि0 रंजीत तिवारी मय हमराह कर्मचारी के मदद से मु0अ0सं0 256/2022 धारा 379,411 भादवि थाना गोला गोरखपुर मे वांछित चल रहे अभियुक्त 1. विपिन कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम पिपरी बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2. अमन पुत्र रामप्रित निवासी ग्राम वार्ड नं0 02 चिकनिया कस्बा गोला थाना गोला जनपद गोरखपुर मुखबिर की सूचना के आधार पर उदईपुर मोड़ थाना गोला के पास से दिनांक 09.08.2022 को समय करीब 03.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया एवं 01 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त -*
1. विपिन कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम पिपरी बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
2. अमन पुत्र रामप्रित निवासी ग्राम वार्ड नं0 02 चिकनिया कस्बा गोला थाना गोला जनपद गोरखपुर
3. 01 बालअपचारी
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0 256/2022 धारा 379,411भादवि थाना गोला गोरखपुर
*गिरफ्तारी का समय व स्थान-*
दिनांक 09.08.2022 समय 03.30 बजे सुबह, उदईपुर मोड़ थाना गोला से
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 रंजीत तिवारी थाना गोला गोरखपुर
2. का0 दिलीप सोनी थाना गोला गोरखपुर
3. का0 विकास सिंह थाना गेला गोरखपुर
4. का0 ऋषिकेश यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर
