•   Saturday, 05 Apr, 2025
Gorakhpur police station cant arrested 02 vicious robbers with mobile and motorcycle used in the inc

गोरखपुर थाना कैण्ट 24 घण्टे के अन्दर लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 02 शातिर लूटेरे गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना कैण्ट 24 घण्टे के अन्दर लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 02 शातिर लूटेरे गिरफ्तार

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल पर्यवेक्षण में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0 676/2022 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.ऋषभ भारती पुत्र परदेशी भारती निवासी हरदिया पिछौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 2. शुभम साहनी पुत्र धर्मवीर साहनी निवासी परसादाढ़ महुआडाबर थाना खजनी जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट की एक अदद मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।   

संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-

दिनांक 02.09.2022 को वादिनी मुकदमा के द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 26.08.22 को डोमिनोज पिज्जा के सामने से तीन लड़को द्वारा पीछे से वादिनी की मोबाइल छीन ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । इस सूचना पर चौकी प्रभारी जटेपुर उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय मय टीम के त्वरित कार्यवाही से अभियुक्तगण 1. ऋषभ भारती पुत्र परदेशी भारती निवासी हरदिया पिछौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 2. शुभम साहनी पुत्र धर्मवीर साहनी निवासी परसादाढ़ महुआडाबर थाना खजनी जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट की एक अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण पूछने पर बता रहे है कि हम लोग अपने दोस्त गोलू निषाद के साथ मिलकर दिनांक 26.08.22 को पार्क रोड से एक महिला से उसकी मोबाइल छिन लिये थे जो शुभम साहनी के पास से बरामद हुई है । जो गाड़ी बरामद हुई है वो गाड़ी मेरी है और उससे हमलोग मिलकर शहर में मोबाइल छिनैती की घटनाए करते है । आज भी हम सब मोबाइल छिनैती के फिराक में ही घूम रहे थे कि आप सब के द्वारा पकड़ लिया गया । गाड़ी के नम्बर प्लेट पर टेप लगाये जाने के बारे में पूछने पर बताया कि घटना करने के दौरान कोई गाड़ी पहचान न ले इसके लिए गाड़ी के नम्बर को छिपाकर रखते है । 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-* 

1. ऋषभ भारती पुत्र परदेशी भारती निवासी हरदिया पिछौरा थाना गीडा जनपद गोरखपुर 

2. शुभम साहनी पुत्र धर्मवीर साहनी निवासी परसादाढ़ महुआडाबर थाना खजनी जनपद गोरखपुर 

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 676/2022 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-* 

1. लूट की एक अदद नारजो मोबाइल

2. घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल 

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 

3. कां0 विकास यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. कां0 अजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. कां0 राकेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)