गोरखपुर यातायात पुलिस गलत मिटी नम्बर प्लेट मुड़े हुए नम्बर प्लेट वाले 235 वाहनों का किया गया चालान


गोरखपुर यातायात पुलिस गलत मिटी नम्बर प्लेट मुड़े हुए नम्बर प्लेट वाले 235 वाहनों का किया गया चालान
रजिस्ट्रेशन पेपर प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले 13 गाड़ियों को सीज किया गया व रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी 17 बसों का किया गया चालान तथा सेफ्टीगार्ड व बम्पर से रेजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट ढके 05 ऑटो रिक्शा को सीज किया गया
आज दिनांक 29/08/2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद गोरखपुर व संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनीता सिंह के अध्यक्षता में मोहद्दीपुर चौराहा और रेलवे स्टेशन के बाहर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें गाड़ियों के नंबर प्लेट गड़बड़ थी या एक नंबर मिटा रखा है
या नंबर प्लेट को मोड़ रखा है जिससे पढ़ने में ना आ पाए ऐसी 235 टू व्हीलर गाड़ियों का 5000/ प्रत्येक का जुर्माना किया गया और जो लोग रजिस्ट्रेशन पेपर प्रस्तुत नहीं कर पाये उनकी 13 गाड़ियों को सीज किया गया और जांच उपरांत उनके खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा,
रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी 17 बसों का चालान किया गया ।इस अभियान में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ क्षेत्राधिकारी यातायात गोरखपुर, Arto श्री संजय नाथ झा, श्री बी के सिंह और यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह और यातायात निरीक्षक मनोज राय, अजीत पांडेय एवं TSI मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा लोगों से अपील की गई के अपने वाहन पर आगे और पीछे सही नंबर वाली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाएं, एवं ऑटो चालक अपनी ऑटो के बाहर लगे ऐंगल को हटायें।
रिपोर्ट- चन्दन चौरसिया. जिला संवाददाता गोरखपुर