•   Saturday, 05 Apr, 2025
Grooms father dies in tragic accident in Gorakhpur road accident

गोरखपुर सड़क दुर्घटना में दूल्हे के पिता की दर्दनाक हादसे में मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर सड़क दुर्घटना में दूल्हे के पिता की दर्दनाक हादसे में मौत

गोरखपुर:-सेवरही स्थानीय उपनगर में शनिवार को एक ऐसी घटना घटी, जिसने दो परिवारों में चल रही शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

एक तरफ तो दुल्हन अपने पिया के आंगन में आने एवं वैवाहिक जीवन के संजोये सपने को पूरा करने का इंतजार कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ खुशी में झूमता हुआ दूल्हा के पिता विवाह समारोह सम्पन्न होने के उपरांत बारातियों को लेकर वापस घर लौट रहा था लेकिन रास्ते में एक सड़क दुर्घटना में दूल्हे के पिता की दर्दनाक मौत हो गई।

वही गाड़ी में बैठे वाहन स्वामी सहित चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के दरवाजे पर भारी भीड़ जमा हो गयी तथा इस हृदय विदारक घटना को लेकर दुल्हन के इंतजार में दुल्हा के घर मंगलगीत गा रही महिलाओं में चीख पुकार मच गया वही पूरे गांव में मातम पसर गया।

शनिवार की सेवरही विकास खण्ड के ग्राम पकड़ीहार पूरब पट्टी (कतौरा) निवासी व कस्बे के मालगोदाम तिराहे के समीप संचालित जनता आफसेट प्रेस के स्वामी हरिनारायाण चौरसिया अपने छोटे पुत्र प्रवीण कुमार चौरसिया का तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमगढ़ के मियां टोला निवासी श्रीमती कान्ति देवी पत्नी स्व0 सुखारी चौरसिया की सुपुत्री पुनीता चौरसिया के संग विवाह सम्पन्न होने के उपरांत सुबह करीब 06 बजे बारात वापस लेकर अपने घर जा रहे थे।

इसी दौरान नेशनल हाइवे टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर कौआपट्टी पेट्रोल पम्प के पास एक अज्ञान ट्रक से भिड़न्त होने के कारण दूल्हे के पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये वही स्लेटी कलर की वाहन सुजुकी एस क्रास युपी 57 जेड 9785 में सवार दूल्हे की पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि वाहन स्वामी कस्बे के मालगोदाम तिराहे के समीप संचालित गोकुल स्वीट्स के मालिक धर्मनाथ चौरसिया सहित पीछे बैठे चार अन्य आदित्य
चौसिया उम्र 15 वर्ष, कमलेश चौरसिया 18 वर्ष, रोहित चौरसिया 19 वर्ष सहित अब्दुल खान उम्र 20
वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गये।

जिन्हें तत्काल एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी स्थिति नाजूक बनी हुई है और वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे है।

वही वाहन स्वामी धर्मनाथ चौरसिया खतरे से बाहर बताये जा रहे है। जिनका इलाज कसया के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। इस हृदय विदारक घटना को लेकर दुल्हन के इंतजार में दुल्हा के घर मंगलगीत गा रही महिलाओं में चीख पुकार मच गया तथा पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के घर पर घटना की सूचना मिलते ही सभी लोग अवाक हो गये। घटना के बाद से ही शादी के दोनों घरों में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों को ढ़ाढस बागने पहुँचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने मृतक के ज्येष्ठ पुत्र विवेक चौरसिया घटना के बावत जानकारी ले गहरा दुःख व्यक्त किया तथा परिजनों को ढाढ़स बाते हुए शोक जताया।

रिपोर्ट-चन्दन चौरसिया.गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)