चन्दौली लौंदा गांव में प्रशासन संघ ग्रामीणों ने निकला तिरंगा यात्रा
चन्दौली लौंदा गांव में प्रशासन संघ ग्रामीणों ने निकला तिरंगा यात्रा
चन्दौली:- आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में चल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर जिले भर में कई गतिविधियां की जा रही हैं। शुक्रवार को भी कहीं तिरंगा रैली निकाली गई तो कहीं तिरंगे वितरित किए गए। तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र के मख़दूमाबाद लौंदा गांव में चौकी इंचार्ज सुनील कुमार मिश्रा व खुर्शीद प्रधान के नेतृत्व में शाम 5 बजे गावं के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो नेशनल हाइवे स्थित पहुंची। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी नंदलाल मुंशी जी ने दिखाई।
इस मौके पर खुर्शीद प्रधान, उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, डाॅ प्रकाश तिवारी, हाजी सरफुद्दीन, एखलाक अहमद रजीयूद्दीन मंगर, लख्खू, मेराज अहमद नन्हे, फिरोज वकील, सद्दाम हुसैन, बाबू भाई, अशरफ जमाल राजू, दिलशाद अहमद गुड्डू, एमडी इंसाफ़, आकाश तिवारी गोलू, फैजान, हरीस, मामून, गुल्लू, वकार, मोजिब मिल्की बाबू, परसू बीडीसी, डॉ हरिचन, महेंद्र चौकीदार, कुशाहू प्रजापति, मंतारा, महेंद्र सेठ, बिहारी पहलवान, खरपत राम, सहित चौकी के पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।