चन्दौली थाना अलीनगर में दबंग प्रेमिका ने अपने परिवार के साथ किया प्रेमी का अपहरण तलाश में जुटा परिवार


चन्दौली थाना अलीनगर में दबंग प्रेमिका ने अपने परिवार के साथ किया प्रेमी का अपहरण तलाश में जुटा परिवार
चंदौली:-अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरगीपुर गांव में प्रेमिका के परिवार ने प्रेमी का अपहरण कर लिया तलाश में जुटा परिवार।
उदल बिन्द को तंजनी नाम की युवती से प्रेम सम्बंध है।वही प्रेमी उदल बिन्द के पिता ने आरोप लगाया कि युवती और उसके परिवार के लोगों ने मेरे बेटे को फंसाकर रुपये ऐंठते थे। जब प्रेमी के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरे गांव के रहने वाले प्रेमिका के पिता रामेश्वर s/o बलदेव से लगभग 1 महिना पहले भी इसी प्रेम सम्बन्ध को लेकर विवाद हुआ था। तभी से काफी तनाव की स्थिति हमेशा बनी हुई है।
लेकिन कुछ दिन पहले प्रेमिका के पिता रामेश्वर के घर चार-पांच बाहरी आदमी व उनके साथ रामेश्वर के बहन का लड़का संजय भी आया हुआ था। ये सभी लोग मिलकर हमारे लड़के उदल को 3 जून की रात में सोते समय मेरे दरवाजे से उठा ले गए। वहीं जब मैं सुबह उठा तो देखा कि मेरा लड़का उदल अपने चारपाई पर सोया ही नहीं है। तब मैंने उसी दिन से बहुत खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।तब जाके मुझे पूरा विश्वास हुआ कि प्रेमिका के पिता रामेश्वर ने ही मेरे लड़के को उठावा लिए हैं।
बराबर प्रेमिका के पिता हमारे परिवार को धमकी भी देता था कि तुम्हारे लड़के को घर से ही उठवा लूंगा और उसको जान से मार दूंगा।
वही जब प्रेमी के पिता लिखित तहरीर लेकर 5 जून को अलीनगर थाने गए तो थानेदार ने एफ आई आर तक दर्ज नहीं की। तब जाकर प्रेमी के पिता 7 जून को एसपी ऑफिस गए तो एसपी ने आश्वासन दिया कि कार्रवाई जल्द होगी। लेकिन अभी तक कोई पुलिसकर्मी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हुई और न ही पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज किया गया। वहीं जब हमने लौंदा चौकी इंचार्ज पीएन सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि गुमशुदा के आधार पर तहरीर दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
