•   Friday, 04 Apr, 2025
In Ghazipur district the World Bank team and a team of agricultural officials visited Krishi Vigyan

गाजीपुर जनपद में वर्ल्ड बैंक टीम तथा कृषि अधिकारियों के दल ने कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर केंद्र का किया भ्रमण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश में कृषि के विकास एवं ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ल्ड बैंक के उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों द्वारा 13 से 18 मार्च तक राज्य के विभिन्न जिलों में भ्रमण किया जा रहा है इसी क्रम में बृहस्पतिवार को वर्ल्ड बैंक व प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के अधिकारियों का एक दल  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय  कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अंकुश पुर गाजीपुर  पहुंचा टीम ने कृषि विज्ञान केंद्र को अंकुशपुर की फसल क्षेत्र का जायजा लेते हुए केंद्र में क्रियाशील अनुसंधान एवं नवाचार से संबंधित विभिन्न पदों पर जानकारी प्राप्त की वहीं भ्रमण के पश्चात वर्ल्ड बैंक के लोगों ने प्रदेश सरकार के कृषि अधिकारियों के कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर के वैज्ञानिकों के साथ कृषि को विकसित करने छोटे किसानों की अर्थव्यवस्था को सबल  बनाने जलवायु परिवर्तन पर खेती का प्रभाव गाजीपुर जिला  मैं विशेषकर मिर्च प्याज मटर केला आदि विषय पर चर्चा हेतु एक विशेष सत्र का आयोजन किया सत्र की शुरुआत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष ने डॉ आर सी वर्मा  केंद्र पर किए जा रहे कार्य भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला एवं कृषि को सुदृढ़ बनाने के हेतु वर्ल्ड बैंक से सहयोग की अपेक्षा की सत्र के दौरान कृषि अधिकारियों वर्ल्ड बैंक की टीम ने किसान उत्पादक संगठन संस्थान के सदस्य से वार्ता की सत्र में कृषि उपनिदेशक अतिंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी शैलेश दुबे,  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शिव कुमार रावत  जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार विभिन्न एफटीओ के निदेशक तथा  कृषक मौजूद रहे, वर्ल्ड बैंक की टीम में  अरविंद झाम्बर वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर नई दिल्ली तथा  अर्शिया गुप्ता, शांतनु कुमार, अनिंदो चटर्जी आदि शामिल रहे तथा केवीके के वैज्ञानिक  डॉ जेपी सिंह, डॉ एके सिंह , डॉ नरेंद्र प्रताप, डॉ शशांक तथा मृदा  वैज्ञानिक डॉ अविनाश कुमार राय और कार्यालय अधीक्षक किरन मौजूद रही

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)