In Sambhal drug addicts beat up fellow drug addicts with sticks Police arrested two drug addicts and
संभल में नशेड़ियों ने साथी नशेड़ी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पुलिस ने दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर हत्या का किया खुलासा


Varanasi ki aawaz
संभल में नशेड़ियों ने साथी नशेड़ी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी पुलिस ने दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर हत्या का किया खुलासा
हत्या की वारदात बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुरकाशी की है.जहां एक युवक का जंगल में शव मिला था.
पूरे मामले का खुलासा करते sp चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मृतक और आऱोपी नशेड़ी हैं तीनों ने एक साथ नशा किया फिर मृतक गाली देने लगा जिसके बाद दोनों आरोपियों ने यूक्लिप्टिस का डंडा मार कर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर बारह घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया है.

बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
