संभल गुन्नौर क्षेत्र के गंगावास गंगा किनारे दो नंबर आश्रम पर रासलीला के सातवें यानि अंतिम दिन श्रीकृष्ण जन्म का मंचन किया गया


संभल गुन्नौर क्षेत्र के गंगावास गंगा किनारे दो नंबर आश्रम पर रासलीला के सातवें यानि अंतिम दिन श्रीकृष्ण जन्म का मंचन किया गया
वृंदावन से आए कलाकारों का मंचन देख दर्शन मंत्रमुग्ध हो गए
भगवान विष्णु श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लेते हैं। वह माता देवकी और वासुदेव को यह बताते हैं कि पूर्व जन्म में उन्होंने और माता जसोदा ने मेरी भक्ति की थी और पुत्र की प्राप्ति की कामना की थी। आप दोनों की कामनाओं को पूरा करने के लिए कृष्ण के रूप में जन्म लिया है। माता देवकी ने कृष्ण को कंस के कारावास में जन्म दिया। जन्म के बाद वासुदेव ने कृष्ण को जसोदा के पास नंदगांव पहुंचा दिया। नंदगांव में नंदोत्सव मनाया गया। गंगावास गंगा किनारे दो नंबर आश्रम पर रासलीला का मंचन अंतिम दिन बड़े ही ढंग से किया गया। गंगावास क्षेत्र के गांव व क्षेत्र से आए महिला समेत तमाम लोगों के रासलीला देखने के लिए काफी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर रासलीला का आनंद लिया। हर साल गंगा किनारे दो नंबर आश्रम पर रासलीला का वृंदावन से आए कलाकारों के जरिए मंचन किया जाता है। जिसके चलते अंतिम दिन यानि जन्माष्टमी के दिन रासलीला का मंचन को बड़े ही ढंग से लोगों ने बैठकर कार्यक्रम भाव विभोर कर सुना। इस मौके पर मंदिर के मुख्य गुरु जी राम नारायण गिरी, जयवीर, ग्राम प्रधान रूपेश कुमार बृजेश यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- वृजेश कुमार यादव. जिला संवाददाता सम्भल
बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
