संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
हो गई परिवार में मचा कोहराम ।मलखान अपने पशुओं के लिए ईख के खेत में से पत्ते तोड़ रहा था।खेत में होकर जा रही है 11,000 हाईटेंशन लाइन करंट आ गया इस डबल पोल में करंट आ रहा था ।
मलखान पत्ते तोड़ते तोड़ते खेत में बिजली के लगे डबल पोल के करीब पहुंच गया।उसे क्या पता थी कि यहां पर मेरा कॉल घूम रहा है उसके खेत में 11000 हाई टेंशन डबल पोल पर गांव को बिजली वितरण करने हेतु 25 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिसमें पहले से पोल की सिपोर्ट में करंट दौड़ रहा था मलखान उसके करीब पहुंच गया जैसे इस सिपोर्ट के करीब पहुंचा तो उसे करंट लग गया
करंट लगने से मलखान की मौके पर ही मौत हो गई।आने जाने वाले राहगीरों ने उसको इस हालत में देख कर उसके घर को सूचना दी सूचना पाकर उसे घर वाले एक निजी डॉक्टर को दिखाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मलखान की मृत्यु होने के बाद गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
सूचना पर थानाध्यक्ष धनारी ललित कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।मृतक के भाई लालाराम ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर में लिखा हैं उसने बताया की बिजली विभाग की लापरवाही की बजह से
मेरे भाई की मौत हुई है ।
उसने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर थाना धनारी में दी है
वैसे भी भिरावटी में अब तक कई घटना हो चुकी है यह 1 हफ्ते के अंदर आठवीं घटना है इससे पहले कई घटना हो चुकी।