संभल बबराला के युवक का मिला शव हत्या की आशंका धनारी के गांव खलीलपुर की घटना


संभल बबराला के युवक का मिला शव हत्या की आशंका धनारी के गांव खलीलपुर की घटना
घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिली बाईक गर्दन पर रस्सी के निशान कानों से वह रहा खून
थाना धनारी क्षेत्र के गांव खलीलपुर में लगने बाली साप्ताहिक बाजार परिसर में बबराला निवासी एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई ।
युवक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से बबराला निवासी के रूप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
गले में रस्सी के निशान की बजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है ।
शुक्रवार की सुबह थाना धनारी क्षेत्र के गांव खलीलपुर में लगने बाली साप्ताहिक बाजार परिसर के किनारे एक अज्ञात बाइक खडी देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लिया और थाना परिसर लेकर आई ।
कुछ समय बाद साप्ताहिक बाजार परिसर के समीप ग्रामीणों को एक युवक का शव पडा मिला । शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई ।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान शिवकुमार पुत्र रामरतन निवासी बबराला के रुप में हुई । परिजनों को फोन से सूचना दे दी गई।
गले पर बने रस्सी के निशान की बजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया है
रिपोर्ट- वृजेश कुमार यादव. जिला संवाददाता सम्भल
बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
