•   Friday, 04 Apr, 2025
The dead body of the youth of Sambhal Babrala was found the incident of Khalilpur village of Dhanari

संभल बबराला के युवक का मिला शव हत्या की आशंका धनारी के गांव खलीलपुर की घटना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

संभल बबराला के युवक का मिला शव हत्या की आशंका धनारी के गांव खलीलपुर की घटना

घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिली बाईक गर्दन पर रस्सी के निशान कानों से वह रहा खून 

 

थाना धनारी क्षेत्र के गांव खलीलपुर में लगने बाली साप्ताहिक बाजार परिसर में बबराला निवासी एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई । 

युवक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से बबराला निवासी के रूप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । 

गले में रस्सी के निशान की बजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है । 

शुक्रवार की सुबह थाना धनारी क्षेत्र के गांव खलीलपुर में लगने बाली साप्ताहिक बाजार परिसर के किनारे एक अज्ञात बाइक खडी देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लिया और थाना परिसर लेकर आई । 

कुछ समय बाद साप्ताहिक बाजार परिसर के समीप ग्रामीणों को एक युवक का शव पडा मिला । शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई । 

ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान शिवकुमार पुत्र रामरतन निवासी बबराला के रुप में हुई । परिजनों को फोन से सूचना दे दी गई।

गले पर बने रस्सी के निशान की बजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया है  

रिपोर्ट- वृजेश कुमार यादव. जिला संवाददाता सम्भल
Comment As:

Comment (0)