सम्भल अन्तर्राज्यीय वाहन गिरोह का पर्दाफाश दो अभियुक्त अबैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार


अन्तर्राज्यीय वाहन गिरोह का पर्दाफाश दो अभियुक्त अबैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार पुलिस क्षेत्राधिकारी सम्भल जितेंद्र सिंह ने सदर कोतवाली मे प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा
सम्भल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग ब गश्त के दौरान मील के पास खाली पड़े हाते से अभियुक्त मुकर्रम पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम बुलाबई थाना बनिया ठेर जनपद सम्भल
मन्ननान पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला हिलाली सराय थाना नखासा जनपद सम्भल
की निशानदेही पर चोरी की 11 मोटरसाइकिले एवं दो अबैध शस्त्र जिस में एक तमंचा 12बोर तीन जिन्दा कारतूस अभियुक्त मुकर्रम एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस अभियुक्त मन्नान को अबैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल।

बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
