वाराणसी भोजूबीर में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत कमरा अंदर से बंद कर शव के पास बैठी रही पत्नी


वाराणसी भोजूबीर में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत कमरा अंदर से बंद कर शव के पास बैठी रही पत्नी
वाराणसी कैंट थाना अंतर्गत भोजूबीर क्षेत्र में बुधवार शाम जनरल स्टोर संचालक गोपालय यादव उम्र 65 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत के बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि उसके भाई का दरवाजा अंदर से बंद है और उसकी पत्नी भी कमरे में ही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और पत्नी से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंची।
चौकी प्रभारी की सूचना पर इंस्पेक्टर कैंट सहित सहायक पुलिस आयुक्त लाखन सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे।
कमरे में घुसने पर पुलिस ने देखा कि मृतक का शव नीचे जमीन पर पड़ा था और पत्नी कमरे में सामने कुर्सी पर बैठी थी। मृतक की नाक से खून भी निकल रहा था।
मृतक की पत्नी कुसुम यादव ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि इनकी तबीयत खराब है और वो आराम कर रहे हैं।
मृतक 5 भाईयो में दूसरे नम्बर पर था। एमएससी सहित बीएड की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कहीं नौकरी न लगने के कारण मृतक भूतल पर अपनी दुकान चलाता था।
मृतक को कोई सन्तान नहीं थी, बड़े भाई बाबूलाल यादव ने बताया कि अक्सर पति पत्नी में विवाद होता रहता था।
कैंट पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी गई। मृतक के सम्बंध में फिल्हाल अभी तक किसी प्रकार की तहरीर कैंट पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
