•   Monday, 21 Apr, 2025
In Varanasi Chetganj police station case Ramesh Roy alias Matru Roy defying police vigil surrendered

In Varanasi Chetganj police station case Ramesh Roy alias Matru Roy defying police vigil surrendered in the court of ACJM I Vishwajit Singh

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:- चेतगंज थाने के मामले में रमेश रॉय उर्फ मटरू रॉय ने पुलिस चौकसी को धता बताते हुए एसीजेएम प्रथम विश्वजीत सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया

 

आरोपी को पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी इस बीच आरोपी अधिवक्ता अनुज यादव,विकास सिंह और मनीष रॉय के साथ कोर्ट पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया,अदालत आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया,आरोपी ने समर्पण से पूर्व कहा कि वह निर्दोष है इसे पुराने आडियो के आधार पर फंसाया गया है वह बिहार रहता है उसका इस मुकदमे से कोई लेना देना नही है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)