•   Saturday, 05 Apr, 2025
In Varanasi Ramnagar apart from a government employee BJP leader BJP councilor two four people reach

वाराणसी रामनगर में सरकारी कर्मचारी भाजपा नेता भाजपा पार्षद के अलावा दो चार लोग पहुंचे महापौर के जनचौपाल में

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बीस मिनट में जनचौपाल समाप्त साढ़े दस बजे के कार्यक्रम में 12.12 बजे पहुंचे महापौर,12.32 पर चले गए

वाराणसी रामनगर में सरकारी कर्मचारी, भाजपा नेता,भाजपा पार्षद के अलावा दो चार लोग पहुंचे महापौर के जनचौपाल में 

रामनगरःनगर निगम रामनगर जोन कार्यालय में शुक्रवार को जनचौपाल का आयोजन किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे का तय था।नगर निगम के कर्मचारी टेंट लगाकर बैठ गए लेकिन महापौर अशोक तिवारी काफी देर लगभग 12.12 बजे चौपाल पहुंचे और मात्र बीस मिनट तक चौपाल में बैठने के बाद आदमपुर जोन कार्यालय के लिए निकल लिये।जन चौपाल की जानकारी नगरवासियों को नहीं होने से भाजपा नेता,पार्षद व उनसे जुड़े लोगों को छोड़कर दो चार लोग ही जनचौपाल में पहुंचे थे।चर्चा रही की जनचौपाल केवल कोरम पूरा करने के लिए रखा गया था।यही करण था कि इसकी  नगर में एलाउंस नहीं कराया गया था।बताते चलें कि इससे पहले लगभग दो माह पूर्व भी जनचौपाल का आयोजन यहां हुआ था।नागरिकों ने कई शिकायतें दर्ज कराई।जिनमें से मात्र एक काम टैंकर का दर कम होने का हुआ था बाकी जर्जर गलियां, सीवर,साफसफाई सहित अन्य कोई भी काम नहीं हुआ।

इन्होंने ने की शिकायत
नगर निगम जोन कार्यालय ऋआमनगर के प्रागंण में आयोजित जनचौपाल के दौरान सपा के पूर्व सभासद जवाहिर मौर्या ने बटाऊवीर स्थित सरकारी तालाब पर अवैध अतिक्रमण हटा कर उबके सुंदरीकरण की मांग की।तालाब से संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किया।रामजी गुप्ता ने नगर निगम(पूर्व में नगर पालिका)की ओर से आवंटित दुकान को चौड़ीकरण में जाने के बाद दुकान बना कर देने या उसका जमा रुपया वापस लौटाने संबंधित पत्रक दिया।इसके अलावा भाजपा पार्षद लल्लन सोनकर ने कुतुलुपुर,निषादराज चौराहा से सीवरलाइन बिछाने की मांग की गई तथा दुर्गा मंदिर मार्ग पर पीएसी की ओर से मिट्टी डालकर पानी रोके जाने नगरवासियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए समाधान कराने की मांग की गई।भाजपा के पूर्व सभासद मनोज यादव ने नगर में साष सफाई नही होने के साथ ही जलनिकासी व गलियों के मरम्मत का कार्य कराने की मांग की।इस दौरान अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी मनोज कुमार सिंह, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत सिंह,अशोक जायसवाल,अजय प्रताप सिंह, अनिल सिंह,हंसलाल यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी,कर्मचारी व भाजपा नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)