•   Wednesday, 14 May, 2025
In order to raise awareness of the ambitious plan of the Uttar Pradesh government Mission Shakti the

उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के जागरूकता के क्रम में सेफ सीटी परियोजना के अंतर्गत वाराणसी जोन मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पुलिस कमिश्नर वाराणसी कमिश्नरेट द्वारा वूमेन पॉवर लाइन 1090 के शुभंकर Mascot एवं प्रचार वाह

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के जागरूकता के क्रम में सेफ सीटी परियोजना के अंतर्गत वाराणसी जोन मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, पुलिस कमिश्नर वाराणसी कमिश्नरेट द्वारा वूमेन पॉवर लाइन-1090 के शुभंकर(Mascot) एवं प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

आज दिनांक 22/05/2022 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री राम कुमार, पुलिस कमिश्नर वाराणसी कमिश्नरेट श्री ए सतीष गणेश, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज श्री के सत्य नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण श्री नीरज कुमार पाण्डेय (नोडल अधिकारी मिशन शक्ति) अभियान, अपर उप पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्रीमती ममता रानी, अपर पुलिस अधीक्षक/स्टॉफ आफिसर वाराणसी जोन श्री राधेश्याम राय, पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी ग्रामीण श्रीमती चारू द्विवेदी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की मौजूदगी में सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पॉवरलाइन–1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शुभंकर(Mascot) एवं प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

शुभंकर(Mascot) के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जागरूक किया जायेगा । मिशन शक्ति-2022 जागरूकता अभियान के तहत जनपद के विद्यालय, बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक करने तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक जानकारी देने के साथ ही बालिकाओं/महिलाओं को नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930  तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रचार वाहन वाराणसी कमिश्नरेट एवं वाराणसी जोन के समस्त 10 जनपद  वाराणसी ग्रामीण,चन्दौली, जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही में क्रमशः भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओ को जागरूक करने का कार्य करेगा। 


सोशल मीडिया सेल
कार्यालय अपर पुलिस महानिदेशक
वाराणसी जोन वाराणसी।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)