•   Wednesday, 27 Nov, 2024
In the Gopalpur Jarauna border area on the border of Jaunpur Barsathi and Mirganj police stations mi

जौनपुर बरसठी व मीरगंज थानों की सीमा पर गोपालपुर-जरौना के सीमा क्षेत्र में अनाज व्यवसायी को अधमरा कर बदमाशों ने बाइक व चार लाख लूटे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर बरसठी व मीरगंज थानों की सीमा पर गोपालपुर-जरौना के सीमा क्षेत्र में अनाज व्यवसायी को अधमरा कर बदमाशों ने बाइक व चार लाख लूटे


बरसठी व मीरगंज थानों की सीमा पर गोपालपुर-जरौना के बीच शनिवार की रात बदमाशों ने अनाज व्यवसायी को सरिया व डंडे से पीटकर अधमरा करे चार लाख रुपये व बाइक लूट ली। पुलिस सीमा विवाद में उलझी है। घटना से व्यापारी खौफजदा हो गए हैं।

करियांव निवासी दीपक जायसवाल उर्फ भोलू की मीरगंज बाजार में अनाज की फुटकर व थोक दुकान है।

वह क्षेत्र में होंडा शाइन बाइक से तकादा करने निकले थे। घर लौटते समय रात करीब आठ बजे वह गोपालपुर व जरौना के बीच पहुंचे तो एकांत स्थान पर अंधेरे में घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। डंडे व सरिया से पीट-पीटक अधमरा करने के बाद बाइक लूटकर

मीरगंज निवासी दीपक जायसवाल तकादा कर लौट रहे थे घर

वाराणसी में चल रहा उपचार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश

"बरसठी क्षेत्र के गोपालापुर में गल्ला व्यापारी से छिनैती के बाद बदमाशों की पिटाई से घायल दीपक"

फरार हो गए। बाइक की डिक्की में तकादा में मिले लगभग चार लाख रुपये थे। ग्रामीणों ने सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़े दीपक जायसवाल को देखकर शोर मचाया। 

पहचान होने के बाद उनके घर सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन आनन-फानन उपचार के लिए वाराणसी लेकर चले गए। थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने घटनास्थल बरसठी 'थाना क्षेत्र में होना बताया है। 

बरसठी थाना प्रभारी थानाध्यक्ष निरीक्षक प्रमोद यादव का कहना है कि रात में खबर लगने पर ही वह मय फोर्स मौके पर गए थे। जिस स्थान पर घटना हुई है, वह मीरगंज थाना इलाके का हिस्सा है। फिलहाल मीरगंज थाना पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
Comment As:

Comment (0)