•   Saturday, 05 Apr, 2025
In the name of getting job in Gorakhpur police station Khorabar Gorakhpur AIIMS a woman accused of c

गोरखपुर थाना खोराबार गोरखपुर एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपयो की धोखाधड़ी करने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर थाना खोराबार गोरखपुर एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपयो की धोखाधड़ी करने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के नेतृत्व में, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत* एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 510/21 धारा 406,420 भादवि पंजीकृत है जिसमें अभियुक्ता मीरा पत्नी सुनील कुमार  निवासिनी दरगहिया कूडाघाट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर द्वारा एम्स गोरखपुर में सफाई कर्मी ,वार्ड ब्याय,कम्प्यूटर कैशियर की नौकरी दिलाने के लिये वादिनी मुकदमा व अन्य लोगों से लाखो रूपये लेने व ज्वाइनिंग की तिथि समाप्त होने पर अभियुक्ता द्वारा रूपये हड़प कर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत है जिसमे आरोपी की गिरफ्तार हेतु प्र0नि0 खोराबार के नेतृत्व में उनकी टीम को लगाया गया था ।

जिसके क्रम में आज दिनांक 30.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्ता मीरा देवी पत्नी सुनिल कुमार निवासी 63/12F/2 स्टेनली रोड  इलाहाबाद जनपद गोरखपुर को एम्स गेट के सामने से समय करीब 13.40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । मुकदमा उपरोक्त धारा 467,468,471 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*

मीरा देवी पत्नी सुनिल कुमार निवासी 63/12F/2 स्टेनली रोड  इलाहाबाद जनपद गोरखपुर 

 

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः-*   

दिनांक 30/7/2022 समय 13.40  बजे , गोरखपुर एम्स गेट   

 

*गिरफ्तारी का अभियोग-* 

मु0अ0सं0 510/21 धारा 406,420,467,468,471 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 

 

 *गिरफ्तार  करने वाले पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 वीरेन्द्र यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 

2. हे0कां0 कौशल यादव  थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

3. म0कां0 नन्दनी जायसवाल थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

रिपोर्ट- विनय मिश्रा.. संवाददाता. गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)