•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Information given about the training of Chandauli Golden Hour

चंन्दौली गोल्डन आँवर के प्रशिक्षण के बारे में दिया जानकारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चंन्दौली गोल्डन आँवर के प्रशिक्षण के बारे में दिया जानकारी

 

  चंन्दौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश पर  सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिए गये आदेशों व निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, चिरंजीव मुखर्जी के निकट प्रर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर,श्री रामबीर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात, श्याम जी यादव द्वारा दिनांक-4.6.2022 को पुलिस लाइन मीटिंग हाल जनपद चंदौली में (गोल्डन ऑवर) में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते हुए समय से हास्पिटल पहुचाने व उसकी जान बचाने के लिए एक प्रशिक्षण  कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें यथार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा0 शुभम सिंह द्वारा गोल्डन ऑवर प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति को हेड इंजरी होने पर सर्वप्रथम सिर को हाथ से पकड़ कर उठाये व घायल व्यक्ति के ब्लीडिंग वाले स्थान पर कपड़े से अच्छी तरह बांध दें और सांस लेने में दिक्कत आने पर कृत्रिम सांस देने के लिए व अन्य दुर्घटना से घायल को तत्काल उपचार हेतु प्रशिक्षित किया गया।

क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामवीर सिंह द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण समय-समय पर पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जन-मानस को भी कैंप लगाकर दिया जायेगा जिससे मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की दुर्घटना में मृत्यु दर में 50% कमी लाये जाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके‌।  

यातायात पुलिस और डायल-112 के कर्मी जो सड़क पर ड्यूटीरत रहते है इसलिए इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया इसके अलावा पुलिस कार्यालय के अन्य शाखाओं से भी मुख्य-आरक्षी/ आरक्षियों के अलावा टीएसआई श्री लाल बहादुर पाण्डेय,आरक्षी सौरभ ओमप्रकाश व अन्य को इस प्रशिक्षण में शामिल रहे।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)