•   Sunday, 06 Apr, 2025
Instructions were given by the Ghazipur government to conduct health check up of prisoners in the di

गाजीपुर शासन द्वारा जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों के इलाज कराने  का निर्देश दिया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जिला कारागार में मेडिकल कैंप लगा।

गाजीपुर शासन द्वारा जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों के इलाज कराने  का निर्देश दिया गया

जिस के क्रम में प्रतिमा जिला अस्पताल की एक टीम जिला कारागार में पहुंचकर बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण करती है इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह के निर्देश पर चार डॉक्टरों की टीम जिला कारागार पहुंचकर 168 बंधुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवा वितरण भी किया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रतिमा जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल गोरा बाजार की टीम जाती रहेंगे जिस के क्रम में बुधवार को डॉ नारायण पांडे फिजीशियन, डॉ सतीश कुमार आर्थो, डॉक्टर स्नेहा सिंह आई, एवं डॉक्टर अनुकृत सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ जिला कारागार पहुंचे सभी लोगों ने एक बार में 168 बंधुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 6 बंदियों का ईसीजी भी कराया गया। परीक्षण के दौरान डॉक्टरों के द्वारा बताए गए दवा फार्मासिस्ट संजय श्रीवास्तव के द्वारा वितरित किया गया श्री सिंह ने बताया कि जिला कारागार में डॉक्टर नारायण पांडे फिजीशियन 152 मरीजों को देखा, डॉ सतीश कुमार सतीश मरीजों का परीक्षण किया, डॉक्टर स्नेहा सिंह ने 35 मरीजों का परीक्षण किया, डकैत अनुकृति ने 26 बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जिसमें से कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं मिला सभी को उचित परामर्श व दवा वितरित किया गया।

प. कृष्ण बिहारी त्रिवेदी.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)