•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Intensive checking of officials was stirred up by the information of bomb in Ganga Sutlej train at V

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर गंगा सतलज ट्रेन में बम की सूचना से अधिकारियों में मचा हड़कंप की गई सघन चेकिंग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर गंगा-सतलज ट्रेन में बम की सूचना से अधिकारियों में मचा हड़कंप की गई सघन चेकिंग..

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी ने गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना दे दी। इसके बाद स्टार्टर सिग्नल पार कर चुकी गाड़ी को रोक दिया गया। 

आनन फानन में पहुंची जीआरपी टीम और सिगरा थाने की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया मगर कोई भी संदिग्ध वस्तु ट्रेन में नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया। 

जानकारी के अनुसार काशी स्टेशन से पंजाब के फिरोजपुर कैंट के लिये चलने वाली गाड़ी संख्या 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर कैंट रेलवे स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई। 

उसी वक्त स्टार्टर सिग्नल पार करने के तुरंत बाद गाड़ी के लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर के वॉकी टॉकी पर गाड़ी के एसएलआर में बम होने को सूचना मिली। 

आनन फानन में ट्रेन को रोक दिया गया। 

इसके बाद एएससी, एडिश्नल एसएस,  इन्स्पेक्टर आरपीएफ, जीआरपी, बीडीएस मिर्जापुर की टीम, एसआईबी वाराणसी और एलआईयू टीम द्वारा पूरी गाड़ी को चेक किया गया। 

गाड़ी के अंदर कोई बम या संदिग्ध व्यक्ति वस्तु नहीं मिला। ज्वाइंट चेकिंग लगभग सवा 8 बजे तक पूरी हुई। तसल्ली होने के बाद ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया। 

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)