•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Inter battalion platoon drill competition organized in 36th PAC Ramnagar

36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में आयोजित हुआ अंतर वाहिनी प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल में 36वीं वाहिनी पीएसी प्रथम

36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में आयोजित हुआ अंतर वाहिनी प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता

रामनगरः- पीएसी संस्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को अनुभाग स्तर पर प्रदेश की अंतर वाहिनी सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल चयन प्रतियोगिता का आयोजन 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में हुआ।इसमें वाराणसी अनुभाग की 20वीं बटालियन पीएसी आजमगढ़,34 वीं बटालियन पीएसी भूल्लनपुर वाराणसी,36 वीं बटालियन रामनगर वाराणसी, 39वीं बटालियन मिर्ज़ापुर एवं 48वीं बटालियन सोनभद्र की प्लाटून ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर अनुभागीय स्तर पर गठित चयन समिति के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस) सेनानायक,36 वीं बटालियन तथा समिति के सदस्य अशोक कुमार -उप सेनानायक 20 वीं बटालियन, दिनेश सिंह यादव - सहायक सेनानायक, 39वीं बटालियन उपस्थित रहे।
 समिति के अध्यक्ष के आदेशानुसार प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया एवं बारी-बारी से सभी वाहिनी से आए प्लाटूनों द्वारा प्लाटून ड्रिल एवं शस्त्राभ्यास की कार्रवाई की गई।प्लाटून कमांडर पीसी अमरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी की प्लाटून ने 44.66 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने 38.66 अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं 38 अंकों के साथ 39वीं वाहिनी पीएसी,मिर्जापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की।अंत में अध्यक्षीय संबोधन के क्रम में सेनानायक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्लाटून की सराहना की गई एवं औसत प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों को सतत अभ्यास करते रहने की सलाह देने के साथ-साथ आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए।इस अवसर पर सहायक सेनानायक राजेश कुमार,शिविरपाल कैलाश नाथ यादव,सूबेदार मेजर मनोज कुमार मिश्र सहित भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)