चन्दौली विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना जरूरी साइबर कैफे से करें आवेदन


चन्दौली विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना जरूरी साइबर कैफे से करें आवेदन
चंदौली जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि जनपद चन्दौली में ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे है, उनमें से बड़ी संख्या में भारत सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) हेतु आवेदन पत्र आनलाइन नही किया गया है। उनसे अनुरोध है कि अपने किसी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र / साइबर कैफे से आनलाइन आवेदन पत्र कराने का कष्ट करें। अथवा निःशुल्क यू0डी0आई0डी0 कार्ड आवेदन कराने हेतु अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ( तहसीलदार द्वारा निर्गत) आधार कार्ड एवं 01 फोटो, जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो,हस्ताक्षर नमूना तथा मोबाइल नम्बर के साथ प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित हो सकते है। सभी दिव्यांगजनो के लिय यह कार्ड अत्यन्त आवश्यक है , क्योकि भविष्य में इस कार्ड के अभाव में दिव्यांगजनो के लिए संचालित योजनाओ के लाभ से वंचित हो सकते है । वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बसो में निःशुल्क यात्रा के लिए यू0डी0आई0डी0 कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है । सभी दिव्यांगजनो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कराये या कार्यालय में उपस्थित होकर अपने प्रपत्र उपलब्ध कराने का कष्ट करे, जिससे सभी के यू0 डी0 आई0 डी0 कार्ड बनवाया जा सकें।
रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
