बनारसी छोरे पर आया जापानी युवती का दिल


बनारसी छोरे पर आया जापानी युवती का दिल
वाराणसी:-उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के त्रिपुरा भैरवी, दशाशश्वमेध में जापानी बहू आई है। दशाशश्वमेध निवासी रमेश साहनी और जापान की नागरिक युका सातों को शुक्रवार को वाराणसी में परिणय सूत्र में बंध गए।
अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चन्द्र के कार्यालय में दोनों के शादी रचाने के मौके पर कई अधिकारी, कर्मचारी और रमेश साहनी के परिजन मौजूद थे।
रमेश साहनी के अधिवक्ता सुमित सिंह ने बताया कि रमेश गाईड का काम करता है। एक दिन युका वहां आई और दोनों की आंखें चार हो गईं। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। अधिवक्ता सुमित सिंह ने बताया कि 45 दिन पहले उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने के लिए आवेदन किया था। जांच पड़ताल के बाद उन्हें विवाह करने की अनुमति दे दी गई। वाराणसी में पहले भी विदेशियों की स्थानीय युवक-युवतियों से शादी होती रही हैं।
रिपोर्ट-फरहान अहमद.वाराणसी
वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए प्रधानपति ग्राम बीरभानपुर में 6 अभियुक्त गिरफ्तार नकद एवं ताश की गड्डी बरामद

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया
