•   Monday, 21 Apr, 2025
Japanese girl s heart came on Banarasi Chore

बनारसी छोरे पर आया जापानी युवती का दिल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बनारसी छोरे पर आया जापानी युवती का दिल

वाराणसी:-उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के त्रिपुरा भैरवी, दशाशश्वमेध में जापानी बहू आई है। दशाशश्वमेध निवासी रमेश साहनी और जापान की नागरिक युका सातों को शुक्रवार को वाराणसी में परिणय सूत्र में बंध गए।

अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चन्द्र के कार्यालय में दोनों के शादी रचाने के मौके पर कई अधिकारी, कर्मचारी और रमेश साहनी के परिजन मौजूद थे। 

रमेश साहनी के अधिवक्ता सुमित सिंह ने बताया कि रमेश गाईड का काम करता है। एक दिन युका वहां आई और दोनों की आंखें चार हो गईं। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। अधिवक्ता सुमित सिंह ने बताया कि 45 दिन पहले उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने के लिए आवेदन किया था। जांच पड़ताल के बाद उन्हें विवाह करने की अनुमति दे दी गई। वाराणसी में पहले भी विदेशियों की स्थानीय युवक-युवतियों से शादी होती रही हैं।

रिपोर्ट-फरहान अहमद.वाराणसी
Comment As:

Comment (0)