Jaunpur SSP congratulated the two inspectors promoted to the post of Deputy Superintendent of Police
जौनपुर SSP ने पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए दो निरीक्षक को सिल्वर स्टार लगाकर दी बधाई


Varanasi ki aawaz
जौनपुर SSP ने पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए दो निरीक्षक को सिल्वर स्टार लगाकर दी बधाई
जौनपुर:-अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा शासन से पत्र प्राप्त होने के बाद आज जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह आउट ऑफ टर्म प्रमोशन अदम साहस व नि0 नरसिंह नरायन सिंह को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति होने के उपरांत सिल्वर स्टार/ बैज लगाकर पदोन्नति की बधाई दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदोन्नत अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पदोन्नति बेहतर कार्य करने के पश्चात उच्च पद की ओर बढ़ने वाली प्रगति है। जिसमें कर्तव्यों में भी परिवर्तन आ जाता है, जिम्मेदारी एवं कार्यो में भी वृद्धि होती है। जिसे बखूबी से निभाने के निर्देश दिये गये तथा पदोन्नत अधिकारी को पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
रिपोर्ट- डा. शंकर प्रताप सिंह. जौनपुर
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
