जौनपुर थाना जफराबाद पुलिस ने चोरी की स्कार्पियो व टावर की 28 बैटरी के साथ आठ चोर गिरफ्तार


जौनपुर थाना जफराबाद पुलिस ने चोरी की स्कार्पियो व टावर की 28 बैटरी के साथ आठ चोर गिरफ्तार
जौनपुर:-जफराबाद क्षेत्र के बेलाव घाट पुल के पास मंगलवार को पुलिस ने चोरी की स्कार्पियो व टावर की 28 बैटरी तथा नगदी के साथ आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस गैंग के पीछे कई दिनों से लगी हुई थी।
मालूम हो कि क्षेत्र में गश्त के दौरान जिले में हुई मोबाइल कम्पनियों के टावर से काफी दिनों से हुई चोरी को लेकर पुलिस तथा स्वाट टीम चोरी की घटना के तह तक पहुंचने के फिराक में थी तभी थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को सूचना मिली के गोमती नदी के बेलाव घाट पुल के नीचे एक काली रंग की स्कार्पियो में मोबाइल टावर की बैटरी सहित कुछ लोग मौजूद हैं। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, स्वाट प्रभारी आदेश त्यागी, सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव के संयुक्त नेतृत्व में तत्काल चार टीम बनाकर उक्त स्थान पर घेराबन्दी की गयी। पुलिस ने मौके पर स्कार्पियो, 28 बैटरी, 1 तमंचा, 2 कारतूस, 15 हजार रुपये नगद बरामद करते हुये 8 चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में शिवम नाविक पुत्र स्व. रामानन्द, अरविंद निषाद पुत्र महेन्द्र निषाद, सुजीत निषाद उर्फ सुशील पुत्र राजेन्द्र निषाद, अनिल निषाद पुत्र राम अवतार निषाद, सुनील निषाद पुत्र स्व. वंशराज निषाद, बेचन निषाद पुत्र उमाकांत निषाद, राजेश उर्फ जोखन निषाद पुत्र भुल्लन निषाद निवासी मोहद्दीनपुर तथा रामनरेश पुत्र मनीराम चौधरी निवासी चिनचिनी थाना वानगांव जिला पालघर महाराष्ट्र हैं। सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
