कानपुर बर्रा दो छेदी सिंह का पुरवा में खुलेआम धडल्ले से किया जा रहा गैस रिफिलिंग का काम


कानपुर बर्रा दो छेदी सिंह का पुरवा में खुलेआम धडल्ले से किया जा रहा गैस रिफिलिंग का काम
क्षेत्रीय जनता में हर वक्त बना रहता है दहशत का मोहाल कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
बर्रा दो छेदी सिंह के पुरवा में महेंद्र उपाध्याय और बबलू उपाध्याय इंडियन गैस भारत गैस कंपनी से लेता है ब्लैक में सिलेंडर फिर सिलेंडरो में रिफिलिंग कर के उन्हें बाजारों में अपने मन मुताबिक दामों में बेचता है
इतना ही नहीं बकायदा रिफिलिंग मशीन भी लगाए हुए हैं और सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचता है जिसकी वीडियो खुफिया कैमरे में कैद हो गई वीडियो में साफ साफ महेंद्र उपाध्याय बोल रहा है कि मैं तो ब्लैक में सिलेंडर खरीदता हूं और फिर उसे बेचता हूं
अपना एक गोदाम भी बनाए हुए हैं जहा पर सैकड़ों की तादाद में छोटे से लेकर बड़े सिलेंडर रखे हुए हैं
रोजाना सैकड़ों की तादाद में सिलेंडरो की रिफिलिंग और ब्लैक में सिलेंडर बेचने का काम किया जाता हैं
अब अगर ऐसे में रिफिलिंग करते समय कोई हादसा होता है तो बर्रा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र मे बड़ा हादसा हो सकता है इस हादसे का आंखीरकार जिम्मेदार कौन होगा
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
फरुखाबाद कोतवाली कायमगंज पुलिस ने लड़कियों को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले दीपक व पवन गिरफ्तार

कानपुर नगर जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया

कानपुर बर्रा सोशल मीडिया में वायरल होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को बर्रा पुलिस ने लिया गंभीरता से
