•   Saturday, 05 Apr, 2025
Kanpur Udyog Vyapar Mandal Task Force Incharge Vinay Verma met Police Commissioner Vijay Singh Meena

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल टास्क फोर्स प्रभारी विनय वर्मा के साथ पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना से शिष्टाचार भेंट की एवं उनसे व्यापारिक समस्याओं पर वार्ता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आज कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्यापारी सेवक कपिल सभरवाल जी के नेतृत्व में कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आयुष त्रिवेदी एवं कानपुर उद्योग व्यापार मंडल  टास्क फोर्स प्रभारी विनय वर्मा के साथ पुलिस आयुक्त श्री विजय सिंह मीना जी से शिष्टाचार भेंट की एवं उनसे व्यापारिक समस्याओं पर वार्ता करें और दक्षिण के अपराधों का इतनी जल्दी खुलासा करने पर उन्हें बधाई दी और व्यापारी सुरेश त्रिवेदी जिसकी मकान मालिक द्वारा नाजायज तरीके से दुकान खाली कराकर समान सड़क पर फेंक दिया गया नौबस्ता पुलिस का प्रकरण उनके संज्ञान में लाया गया जिस पर उन्होंने न्याय उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया व्यापारियों द्वारा उन्हें यह भी अवगत कराया गया की लगातार गाड़ियों के चालान हो जाते हैं जिसकी जानकारी संपूर्ण रूप से व्यापारी या जनता को नहीं मिल पाती है इसके लिए पूर्व पुलिस आयुक्त श्री अरुण जी के साथ एक बैठक हुई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया कि एक हेल्पलाइन नंबर बनाया जाएगा जिसमें कि सभी जनता व्यापारी अपने चालान की जानकारी पा सकेंगे शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा व्यापारियों की सुरक्षा सीसीटीवी में यातायात व्यवस्था कैसे सुधरे इसके लिए 10 तारीख के बाद व्यापारियों के साथ बैठकें की जाएंगी और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा आकस्मिक किसी भी घटना के लिए व्यापारी कभी भी मिल सकते हैं
विजय त्रिवेदी कानपुर

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
Comment As:

Comment (0)