•   Saturday, 05 Apr, 2025
Keeping in view the additional rush of passengers during summers by Gorakhpur Railway Administration

गोरखपुर रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 02105 02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट एल एच बी कोच युक्त विशेष गाड़ी का संचलन 18

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गोरखपुर रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 02105/02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट एल.एच.बी. कोच युक्त विशेष गाड़ी का संचलन 18 मई से 01 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 20 मई से 03 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 03 फरों के लिये किया जायेगा। 

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 
02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 18 मई से 01 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर कल्यान से 06.03 बजे, नासिक रोड से 08.45 बजे, भुसावल से 11.45 बजे, इटारसी से 17.15 बजे, रानी कमलापति से 18.40 बजे, बीना से 22.00 बजे, दूसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 00.05 बजे, उरई से 01.22 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.50 बजे, फतेहपुर से 05.57 बजे, प्रयागराज जं. से 08.30 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.32 बजे, बनारस से 10.55 बजे, वाराणसी से 11.15 बजे, औंड़िहार से 11.56 बजे, मऊ से 12.45 बजे, बेल्थरा रोड से 13.17 बजे, भटनी से 14.07 बजे तथा देवरिया सदर से 15.02 बजे छूटकर गोरखपुर 17.15 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 20 मई से 03 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 04.00 बजे, भटनी से 04.30 बजे, बेल्थरा रोड से 05.04 बजे, मऊ से 05.45 बजे, औंड़िहार से 06.34 बजे, वाराणसी से  07.30 बजे, बनारस से 07.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.32 बजे, प्रयागराज जं. से 10.00 बजे, फतेहपुर से 11.32 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.35 बजे, उरई से 15.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 17.30 बजे, बीना से 20.00 बजे, रानी कमलापति से 22.35 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, खण्डवा से    03.25 बजे, भुसावल से 05.05 बजे, नासिक रोड से 08.45 बजे तथा कल्यान से 12.13 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 13.15 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान के 09, जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 कोचों सहित कुल 20 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेगे।
  
   मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

        पंकज सिंह.

         गोरखपुर

रिपोर्ट-चन्दन चौरसिया.गोरखपुर
Comment As:

Comment (0)