कुलदीप कुमार के गैर कमिश्नरेट तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई


महमूरगंज पुलिस चौकी पर विदाई समारोह का आयोजन
पुलिस चौकी के दीवान को दी गई भावभीनी विदाई
दिवान कुलदीप कुमार ने की जनता को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा
कुलदीप कुमार के गैर कमिश्नरेट तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई आम जनता द्वारा दिया गया।
इस विदाई समारोह के आयोजन मे सीओ को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं भेलूपुर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार को भी माला पहनाकर विदा किया गया।
मौके पर एसीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पुलिस कर्मी को एक दिन विदाई होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने कुलदीप कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके विदा होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी।
वहीं, वाराणसी भेलूपुर से विदाई के दौरान कुलदीप कुमार ने कहा कि मुझे स्थानीय की जनता ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा।
उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी में हमने वाराणसी में ही योगदान दिया और आज कानपुर कमिश्नरेट तबादला हो गया। अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में मुझे यहां काफी अपनापन लगने लगा।
इस दौरान कार्यक्रम उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं।
वही स्थानीय जनता ने भी फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से दीपक,प्रिंस सिंह, हेमंत, मनोज, गोलू, धर्मेंद्र, आकाश, राजा, बिकास,कुंदन, सन्तोष, प्रवेश कुमार पांडेय, शिवम गुप्ता इत्यादि अनेकों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन

वाराणसी रामनगर में भारत विकास परिषद ने वाटर कूलर का किया शुभारंभ

During PM Modis roadshow police booked 292 rooms UP police is pocketing expenses of more than 15 lakh

वाराणसी रामनगर आचार्य संतोष दुबे को ओमकार महाअभियान का भारत चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया

वाराणसी रामनगर मच्छरहट्टा रामनगर निवासी मोनिश अहमद को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
