•   Sunday, 06 Apr, 2025
Lanka Police arrested one accused along with 3.250 kg illegal opium poppy peel worth about Rs 5 lakh

ट्रेलर केबिन से प्लास्टिक की बोरी में अवैध अफीम डोडा छिलका कुल 3.250 कि.ग्रा. कीमत करीब 5 लाख के साथ एक नफर अभियुक्त थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ट्रेलर केबिन से प्लास्टिक की बोरी में अवैध अफीम डोडा छिलका कुल 3.250 कि.ग्रा. कीमत करीब 5 लाख के साथ एक नफर अभियुक्त थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.10.2024 को लंका पुलिस द्वारा डाफी टोल प्लाजा के पास नेशनल हाइवे से अभियुक्त हरजीत पुत्र लाल सिंह निवासी धमोर, जिला लुधियाना, पंजाब उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में अवैध अफीम डोडा (छिलका) वजन 3.250 ग्राम बरामद हुयी जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

घटना विवरणः-

 

दिनांक 20.10.2024 को दौराने चेकिंग लंका पुलिस टीम द्वारा संदेह होने पर ट्रेलर टाटा सिग्ना  संख्या PB 11 DG 9237 को रुकवाया गया तथा वाहन की तलाशी के क्रम में वाहन के केबिन में एक अदद प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ (अफीम डोडा छिलका) वजन कुल 3.250 ग्राम कीमती करीब 5 लाख रूपये बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। 

 

पूछताछ विवरण-

 

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब मैं बरी झारखण्ड से अवैध अफीम डोडा(छिलका) खरीद कर छिप छिपाकर कानपुर बेचने हेतु ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। साहब पैसों की लालच में पड़कर मैने यह काम किया, मुझे माफ करें मैं कभी ऐसा काम नहीं करूंगा। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*  1. हरजीत पुत्र लाल सिंह निवासी धमोर, जिला लुधियाना, पंजाब उम्र 30 वर्ष ।

 

विवरण बरामदगी

 

एक अदद प्लास्टिक की बोरी में 3.250 कि0ग्रा0 अवैध अफीम डोडा (छिलका) कीमत करीब 5 लाख रूपये बरामद ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-  दिनांक गिरफ्तारी 20.10.2024 डाफी टोल प्लाजा के पास, नेशनल हाइवे, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी ।

 

पंजीकृत अभियोग का विवरण –

1. मु0अ0सं0 0415/2024 धारा 8/15 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

 

1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

3. का0 शुभम त्रिपाठी, थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

4. का0 रोशन, थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

5. का0 आलोक वर्मा, थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

6. का0 प्रेमचन्द्र मौर्या, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)