•   Monday, 25 Nov, 2024
Lucknow Industrial Development Minister set an example of humanity

लखनऊ औद्योगिक विकास मंत्री ने पेश की इंशानियत की मिसाल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ औद्योगिक विकास मंत्री ने पेश की इंशानियत की मिसाल 

झांसी प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने दिखाई की इंसानियत  झांसी दौरे पर गए मंत्री ने 
घायल युवक को देखते ही गाड़ी रूकवा कर मदद पहुंचाई।

झांसी जनपद में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लखनऊ वापसी कर रहे थे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

घायल युवक को पुलिस की स्कोर्ट गाड़ी से मेडिकल कॉलेज भिजवाया

डीएम और सीएमओ से बातचीत कर घायल युवक के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

मंगलवार की रात झांसी में निवास करने और बुधवार को जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद झांसी से लखनऊ जाते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को तड़पते हुए देख कर मंत्री नन्दी तत्काल गाड़ी रूकवा कर बारिश के बीच घायल युवक की मदद करने के लिए उतर गए। 

मंत्री नन्दी ने सड़क किनारे पानी में गिरे घायल युवक को अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से उठाया और उसे  आगे चल रही पुलिस की स्कोर्ट गाड़ी में बैठा कर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। 

मंत्री नन्दी ने तत्काल डीएम झांसी और सीएमओ से मोबाइल पर बातचीत कर घायल युवक के बेहतर ईलाज के निर्देश दिए।


जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सड़क पर पानी भरा हुआ था, जिसके कारण मोटर साइकिल सवार युवक दुर्घटना का शिकार होकर गिर गया। 

झांसी से लखनऊ जाते समय घायल युवक को देखते ही मंत्री नन्दी ने उसे बचाने में तनिक भी देरी नहीं की। हो रही बारिश के बीच सड़क पर पानी भरे होने की परवाह किए बगैर मंत्री नन्दी ने घायल युवक की मदद की।

 उसे सड़क से उठाया और हाथ पकड़ कर स्कोर्ट गाड़ी में बैठाने के बाद ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)