•   Saturday, 05 Apr, 2025
Lucknow Police Dr Binu Singh has once again created history by seizing 18 quintals and 30 kilograms

लखनऊ पुलिस डॉ बीनू सिंह ने एक बार फिर रच दिया इतिहास पकड़ लिया 18 कुंटल 30 किलो गांजा जिसकी कीमत 10 करोड़ से भी ऊपर की लगाई जा रही है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ पुलिस डॉ बीनू सिंह ने एक बार फिर रच दिया इतिहास पकड़ लिया 18 कुंटल 30 किलो गांजा जिसकी कीमत 10 करोड़ से भी ऊपर की लगाई जा रही है

अभी तक का सबसे बड़ा अवैध गांजे का जखीरा बीनू सिंह ने अपनी सूझ-बूझ से पकड़ा है। 

पूरे डंपर को गंजे से भरकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश में लाया जा रहा था।

डॉक्टर बीनू सिंह को सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ अलर्ट हो गई, और पूरी रात इंतजार करने के बाद। कानपुर कमिश्नरेट जाजमऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

जिसमें एक डंपर और एक इको गाड़ी बरामद हुआ है।

इको गाड़ी में भी गांजे के दो पैकेट बरामद किये गये हैं।

इसका मुख्य सरगना रामसागर यादव जो कि आजमगढ़ में न्याय विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत है।

इतिहास का बहुत बड़ा गांजे का जखीरा पकड़ा गया है। बीनू सिंह लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।

जहां भी जाती हैं मुख्य हेडिंग बन जाती हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही साथ पुलिस पकड़े गए आरोपियों के साथियों के बारे में जानने के लिये कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)