•   Saturday, 05 Apr, 2025
Lucknow Vibhuti Khand Police arrested a person possessing illegal weapons and recovered 1 country ma

लखनऊ विभूति खण्ड पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वाले शख्स को किया गिरफ्तार कब्जे से 1 देशी पिस्टल व 1 जिन्दा कारतूस बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ विभूति खण्ड पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वाले शख्स को किया गिरफ्तार, कब्जे से 1 देशी पिस्टल व 1 जिन्दा कारतूस बरामद

लखनऊ, संवाददाता 
थाना विभूति खण्ड पुलिस व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र रखने वाले अभियुक्त को विभूति खण्ड क्षेत्र के रोहतास प्लूमेरिया से गिरफ्तार किया गया।
  राजधानी लखनऊ के विभूति खंड पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल रखने वाले अभियुक्त को किया गिरफ़्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक देशी अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। विभूति खण्ड के समिट चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह के साथ पुलिस टीम व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त प्रतीक सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह को अवैध पिस्टल के साथ रोहतास प्लूमेरिया से निकलते समय गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र का रहने वाला है और एक्सिस बैंक में कार्यरत है।
  अभियुक्त की तलाशी के दौरान पहने हुए ब्लैक जैकेट के अन्दर सिंगल सोल्डर गन होलिस्टर पहने हुए पाया गया। वहीं जिसकी बाएं तरफ पाउच में 1 देशी पिस्टल 32 बोर व काट्रिज स्ट्रिप में लगा 1 जिन्दा कारतूस 32 बोर (7.65) बरामद हुआ। वहीं अभियुक्त से बरामद पिस्टल व कारतूस के सम्बन्ध में कागजात तलब किया गया तो नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पिस्टल राह चलते एक व्यक्ति से खरीदी गई थी और लोगों में भौकाल मारने के लिए अपने पास रखता था।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को अवैध शस्त्र रखने के एवज हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)