वाराणसी रामनगर एलबीएस अस्पताल में 24 बेड के आयुष्मान व सर्जिकल वार्ड का विधायक ने किया लोकार्पण


वाराणसी रामनगर एलबीएस अस्पताल में 24 बेड के आयुष्मान व सर्जिकल वार्ड का विधायक ने किया लोकार्पण
-सीएमएस ने बढ़ाया दवा वितरण व पंजीकरण काउंटर
-अल्ट्रासाउंड व ईसीजी को शिफ्ट किया गया नये भवन में
रामनगरःनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में बृहस्पतिवार को विभिन्न कार्यों का केंट विधायक ने लोकार्पण किया।इस दौरान विधायक सहित अधिकारियों ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया गया।आयोजित सभा में विधायक ने कहा कि इंसान की मूलभूत सुविधाओं में स्वास्थ्य सेवा पहली प्राथमिकता है।सरकार भी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।विधायक ने कहा कि यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रत्येक नागरिक तक उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ ही कार्य कर रही है।विधायक ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आभार जताया।मालूम हो कि एलबीएस अस्पताल में 24 शैय्या युक्त नवसृजित सर्जिकल, आयुष्मान वार्ड की स्थापना की गई हैं।इसके अलावा अल्ट्रासाउंड परिसर व ईसीजी कक्ष को दूसरी तरफ शिफ्ट किया गया।अब दोनों जांच एक किनारे एक साथ कर दी गई है।मरीज व तीमारदारों को बैठने के लिए भी टीनशेड का निर्माण कराया गया है।इसके अलावा दवा वितरण व पंजीकरण परिसर की संख्या बढ़ाने के स थ ही उसके बाहर टीनशेड व स्टील रेलिंग की व्यवस्था की गई हैं।पूरे परिसर में इंटरलॉकिंग कराई गई है।जिससे परिसर में जगह जगह फैले कूड़े के ढेर से मुक्ति मिलेगी।औषधि युक्त बागवानी लगाई गई है।इसके अलावा अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए मुख्य द्वार पर ही पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं. सुरक्षा के लिए सैनिक कल्याण की ओर से लगभग 35 जवानों की तैनाती की गई हैं।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मंडल डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ,सीएमओ डा.संदीप चौधरी,सीएमएस डा.गिरीश चंद्र द्विवेदी, डा.एनके यादव,डा.संजय शर्मा, डा.राकेश गुप्ता, डा.मीनाक्षी दूबे के अलावा अन्य अस्पताल कर्मचारी मौजूद रहे।वहीं भाजपा के डा अनुपम गुप्ता,नंदलाल चौहान,राजकुमार सिंह, सृजन श्रीवास्तव,जितेंद्र पाण्डेय,रितेश पाल,अजय प्रताप सिंह,अशोक जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत सीएमएस डा.गिरीश चंद्र द्विवेदी व कार्यक्रम का संचालन भाजपा महानगर युवा मोर्चा मंत्री सृजन श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
