महाराज बलवंत सिंह स्पोर्टिंग क्लब का नौ दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ समापन फाइल मुकाबला में फुलवरिया टीम ने जक्खिनी को 14 रनों से हराया


महाराज बलवंत सिंह स्पोर्टिंग क्लब का नौ दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ समापन फाइल मुकाबला में फुलवरिया टीम ने जक्खिनी को 14 रनों से हराया
रोहनिया:- वाराणसी के नगर पंचायत गंगापुर में महाराजा बलवंत सिंह स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में बनारस प्रीमियर लीग सीजन 2 के 9 दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ समापन।
जिसमें टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला फुलवरिया एवं जक्खिनी के बीच खेला गया, जहा पर फुलवरिया टीम के खिलाड़ियों ने 6ओवर में 78 रन का स्कोर खड़ा किया, तो वही जक्खिनी टीम के खिलाड़ियों ने 6 ओवर में महज 64 रनों में सिमट गई।जिसमे फाइनल मुकाबले में फुलवरिया टीम ने 14 रनों से जीत हासिल की। वही मैंन ऑफ द सीरीज विवेक यादव को स्मार्ट मोबाइल फोन दिया गया।
जिसमें जीते हुए खिलाड़ियों को बनारस प्रीमियर लीग के पदाधिकारी ने फुलवरिया टीम को 30 हजार का नगद एवं ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया एवं उपविजेता जक्खिनी टीम को 15 हजार नगद पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष होशीला यादव, धर्मेंद्र यादव (मास्टर) एडवोकेट पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव सभासद, सोनू सभासद,विवेक यादव, पप्पू यादव, श्याम जायसवाल, प्रदीप राजभर, डॉक्टर कृपा मौर्य सहित खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
